Tera Mera Safar - Rashmi Joshi
Tera Mera Safar - Rashmi Joshi
"तेरा और मेरा सफर"
स्क्रोलिंग से इंस्टाग्राम में मेंशन करने तक का सफर!
एक दूसरे के साथ स्नैपचैट की स्ट्राइक बनाने तक का सफर!
वक्त के साथ साथ मजबूत रिश्ता बनाने तक का सफर!
तेरा मेरे अलावा किसी के कंधो में सिर रखने तक का सफर;
और फिर मेरा तुझसे नाराज होने तक का सफर!
मेरे आंसू गिरने से पहले तेरा उन्हें रोकने की जगह खुद अपने आंसू बहा लेने तक का सफर!
यार! सच कहूं पता ही नहीं चला;
कैसे ये महीने दो महीने बीतते चले गए,
कैसे हम दोनो के एक दूसरे से मिलने के सफर में एक रोक लग गई
और कैसे हम सभी की तरह बस ऑनलाइन ही रह गए।
(Miss you so much Farheen❤️🥺)
- Rashmi Joshi
Comments
Post a Comment