Rashmi Joshi's Kishto Wala Pyar
"किश्तों वाला प्यार"
कैसे बिखर जाते है ना ये रिश्ते,
प्यार के साथी जहां हुआ करते थे,
वही हर बार टूट कर बिखर जाते हैं,
जब रिश्ता मां पिता से ज्यादा बड़ा बन जाता हैं
तब अक्सर मां बाप से ज्यादा;
प्यार का रिश्ता बलवान बन जाता हैं।
फ़िर होता है एक बड़ा छलावा;
वक्त के साथ ढलते ढलते!
दिखाई देती है खोट;
मगर अफसोस तब वक्त जा चुका होता,
उस समय वक्त आता है,
उस भरपूर प्यार की जगह किश्तों वाले प्यार का समय,
जहां टूट जाते हैं
हर वो रिश्ते,
हर वो वादे,
और आखिर में दिखाई देती है!
दरिंदगी! सिर्फ और सिर्फ़ दरिंदगी।
जहां होता है
हर रोज एक सामना!
हर उस झूठ का एक दर्दनाक सच;
फिर आखिर में नजर आती है
खोट!
हां अपने प्यार की
अपने विश्वास की!!!
Copyright © 2022, रश्मि जोशी
About Rashmi Joshi:
Rashmi Joshi is from district Udham Singh Nagar. She is an extraordinary girl with fantabulous character and adorable beauty. She is from Uttarakhand state of India. She's a well-versed and well-maintained person with ample of skills and above all, compassionate towards everyone. She's beyond everyone's vocabulary to be elaborated in words. Just a pure soul with love and concern towards all. Her orphicy skills and character are beyond seven skies as she possesses a heavenly character.