Beena Sanjay Shah Talks About Neminath Prabhu
महातीर्थ गिरनार
आज मैं आपको जैनों के बाईस वे तीर्थंकर श्री नेमिनाथ प्रभु के अद्भुत चमत्कारी तीर्थ गिरनार ले चलती हूॅं।
अहमदाबाद से ३२७ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जूनागढ़ जिले से १० मिल दूर भवनाथ में मौजूद एक पवित्र तीर्थ स्थान है गिरनार, जो जैन एवं हिंदुओं के लिए भी महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है। श्री कृष्ण के चचेरे भ्राता नेमिनाथ जी ने यहाॅं मोक्ष प्राप्त किया है। हरियाली से घिरा हुआ यह जंगल जय गिरनारी के नाद से गुॅंजता रहता है। यहाॅं पर ४000 पायदान चढ़कर आप नेमिनाथ भगवान के दर्शन कर सकते हैं, उनके साथ साथ और भी छोटे-मोटे बहुत सारे मंदिर वहाॅं पर है उससे आगे २000 और पायदान चढ़कर आपको अंबे माता का , ८००० पायदान चढ़कर गोरखनाथ का और १०००० पायदान चढ़कर भगवान दत्तात्रेय की पादुका का दर्शन हो सकता है। हर कार्तिक पूर्णिमा को इस पवित्र पर्वत की परिक्रमा होती है। गिरनार को उज्जैन, मणिपुर, रैवत नगर और गिरिवर के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि विश्व की ऐसी कोई भी जड़ी-बूटी नहीं जो इस पर्वत पर ना उगती हो। भकत रात १:00 बजे से इस पहाड़ को चढ़ने की शुरुआत करते हैं और अपने भक्ति भाव से ईश्वर का ध्यान करते हैं।
Comments
Post a Comment